आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस द्वारा पोलिंग बूथ से पहले बैरिकेडिंग लगाने पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने दिल्ली पुलिस पर मतदाताओं को डराने-धमकाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अनावश्यक बैरिकेड लगाने से मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है.