इस कहानी की शुरुआत होती है साल 2020 से. ये वो साल था जब हमारा देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी का दंश झेल रही थी. उस वक्त वो लड़की महज 14 साल की थी. मासूम थी. उसे दुनियादारी की समझ बिल्कुल नहीं थी.