दिल्ली शहर में ट्रैफिक जाम एक आम समस्या है. ये समस्या कोई नई नहीं है, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी इससे निजात मिलती नहीं दिख रही है. इस समस्या पर बाजारों के कारोबारियों ने कई बार सरकारों का ध्यान खींचा और सरकारें वादे भी करती रहीं, लेकिन कोई ठोस हल नहीं निकल सका. राजधानी के कुछ व्यस्त बाजारों की तरह ही कमला नगर मार्केट में भी भीड़भाड़ और ट्रैफिक जाम लंबे वक्त से कारोबारियों के लिए ही नहीं, वहां खरीदारी करने वालों के लिए भी मुसीबत का सबब बनी हुई है. ऐसे में आजतक ने बात की स्थानीय कारोबारियों से, जिनका कहना है कि मार्केट के अंदर वाहनों को आने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए, खासकर ई-रिक्शा को. साथ ही की ई-रिक्शा वालों का भी पक्ष जानने की कोशिश. देखें ये वीडियो.