दिल्ली स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर बाजार कीर्ति नगर मार्केट का पुनर्विकास या कहें कि नवीनीकरण (Re-development) होने जा रहा है. दरअसल हाल ही में दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के 5 मार्केट के पुनर्विकास का ऐलान किया है, जिसमें कीर्ति नगर मार्केट भी शामिल है. यहां करीब दो से ढाई हजार फर्नीचर कारोबारी अपना कारोबार करते हैं. क्या सरकार का इस बाजार के पुनर्विकास का फैसला सही है? पुनर्विकास के तहम क्या हैं इस बाजार की जरूरत है? इससे यहां के स्थानीय कारोबारी कितने खुश हैं? इन सवालों का जवाब जानने के लिए आजतक ने बात कीकीर्ति नगर मार्केट के कारोबारियों से. क्या रहे इन स्थानीय कारोबारियों के जवाब, जानने के लिए देखें ये वीडियो.