दिल्ली में आया सैलाब अपने साथ दर्द लेकर आया है. लोग घरों को छोड़ने के लिए मजबूर हो चुके हैं. घर का सामान पानी की वजह से खराब हो चुका है. ऐसी मजबूरी के हालात कि बंगलों से लेकर बस्तियों तक पानी घुस चुका है. देखें क्या है यमुना बाजार के हालात.