दिल्ली का मुखर्जी नगर इलाका आज स्टूडेंट्स का मक्का कहा जाता है जहां पूरे देश से छात्र यूपीएससी या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आते हैं. कभी यह इलाका बहुत खुला खुला रिहाइशी इलाका था. जानिए- आखिर क्यों मुखर्जी नगर इतना बड़ा कोचिंग हब बन गया?