8 साल पहले लापता हुए बच्चे के मिलने की आस एक मां ने लगभग खो ही दी थी. परिजनों ने मासूम के लौटने की उम्मीद खोकर सिर्फ यादों के सहारे ही जीवन काटने का फैसला भी कर लिया था. लेकिन तभी एक फोन कॉल से सबकुछ बदल जाता है. दिल्ली पुलिस मां-बाप से खोए हुए बच्चे को मिलवाती है. 4 साल की उम्र में लापता हुए बच्चे को जब 8 साल बाद मां सामने पाती है, तो उसका खुशी का ठिकाना नहीं रहता. मामला दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके का है. यहां दिल्ली पुलिस की मुहिम से 12 साल का बच्चा अपने मां-बाप से मिल पाया. आईए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?