अक्सर आपने किन्नरों को खुशी के मौकों पर नाचते गाते देखा होगा. बच्चे के जन्म हो या शादी का मौका आपने किन्नरों को नेग मागते देखा होगा. ये अक्सर ग्रुप में किसी भी खुशी के मौके पर पहुंच जाते हैं. और नाच गाना करने के बाद नेग मांगते हैं.