दिल्ली का सरोजनी नगर मार्केट न सिर्फ राजधानी और एनसीआर, बल्कि देश भर में कपड़ों की खरीदारी के लिए अलग ही पहचान रखता है. साउथ दिल्ली इलाके में स्थित दशकों पुराना ये मार्केट महिलाओं के लिए शॉपिंग की पहली पसंद रहा है. लेकिन ये मशहूर बाजार आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए बरसों से इंतजार ही कर रहा है. मसलन, यहां पर गाड़ियों को पार्क करने में ही इतना वक्त लगता है कि यहां खरीदारी करने आने वाले लोग अपना वक्त बचाने के लिए यहां की पार्किंग में गाड़ियां पार्क करने के बजाय दूरदराज जगहों पर ही गाड़ी खड़ी करना पसंद करते हैं. हाल ही में दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सरोजनी नगर मार्केट समेत दिल्ली के 5 मार्केट के पुनर्विकास का ऐलान किया है. तो क्या ये मार्केट पुनर्विकास से बनेगा लेटेस्ट फैशन की मिसाल?