Delhi weather: तेज आंधी के कारण जामा मस्जिद इलाके में काफी नुकसान की खबर है. इलाके में कई पेड़ गिर गए तो वहीं जामा मस्जिद का गुंबद भी क्षतिग्रस्त हो गया है. जामा मस्जिद का गुंबद तीन भाग में टूट गया. टूटे गुंबद के कुछ हिस्से गिरने से उसकी चपेट में आकर दो से तीन लोग घायल भी हुए हैं. दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा है कि तीन भाग में टूटे गुंबद के दो भाग गिर चुके हैं.