उत्तर प्रदेश के देवरिया में दो शादीशुदा महिलाओं ने आपस में शादी कर ली. इन महिलाओं का कहना है कि वे पतियों की प्रताड़ना से तंग आ चुकी थीं, इसके बाद अलग रहने लगी थीं. इसी बीच इंस्टाग्राम पर उनकी दोस्ती हो गई और फिर प्यार हो गया. छह साल तक यह सिलसिला चला. अब उन्होंने एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर और मांग में सिंदूर भरकर साथ जीने-मरने की कसमें खाईं.