डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख गुरमीत राम रहीम एक बार फिर जेल से बाहर आ गया है. वो इतनी जल्दी जल्दी जेल से बाहर आता है कि यकीन ही नहीं होता. अभी पिछले 13 अगस्त को ही 21 दिनों की छुट्टी मनाने एक जमाने का रॉक स्टार बाबा यानी लव चार्जर जेल से बाहर आया था. 21 दिनों तक धूम धाम से अपना बर्थ डे मनाया. फिर 3 सितंबर को अगली बार बाहर आने के लिए वापस जेल चला गया. इस बार अंदर मन नहीं लग रहा था. इसलिए जेल में बैठे-बैठे फिर से छुट्टी की अर्जी लगा दी.