नयनतारा ने एक ओपन लेटर लिखते हुए धनुष की आलोचना की थी. लेटर वायरल होने के बाद जनता भी नयनतारा के सपोर्ट में आने लगी और धनुष की आलोचना करने लगी. अब धनुष की तरफ से उनके पिता, कस्तूरी राजा ने नयनतारा के ओपन लेटर और उनके आरोपों पर जवाब दिया है.