इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर अपनी तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि उर्मिला शादी के 8 साल बाद अपने पति मोहसिन अख्तर से तलाक ले रही हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उर्मिला और मोहसिन बीते काफी समय से एक साथ नहीं रहे हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अब तक तलाक की खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है. वहीं, तलाक की चर्चाओं के बीच अब कहा जा रहा है कि उर्मिला ने पति मोहसिन को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया है.