दिलखुश कुमार AryaGo नाम की कैब प्रोवाइड कंपनी के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके हैं. इसके बाद इन्होंने RodBez कंपनी की स्थापना की है जिसके जरिए बिहार में सस्ते रेट में कैब सर्विस देते हैं. उनका बचपन बेहद गरीबी में गुजरा था और एक वक्त में उन्हें दिल्ली में पैडल वाली रिक्शा भी चलानी पड़ी थी. आखिर कैसा था रिक्शा चलाने का उनका अनुभव, उन्हीं से जानते हैं.