दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने हाल ही में हेटर्स को जवाब दिया. दरअसल दीपिका को घर के काम करने और परिवार के लिए खाना बनाने पर अक्सर ट्रोल किया जाता है. दरअसल सेलेब्रिटी मास्टरशेफ से कमबैक कर चुकीं दीपिका को पहले एपिसोड में रोता देखा गया था. होम कुक बुलाने वालों के प्रति उन्होंने नाराजगी जताई थी.