डायरेक्टर दिबाकर बैनर्जी की साल 2010 में आई उनकी फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' का सीक्वल लेकर आ रहे हैं. फिल्म 'एलएसडी-2' का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर की बात करें तो 'एलएसडी-2' का प्लॉट उस रियलिटी पर फोकस कर रहा है, जो कैमरे के लिए तैयार की जा रही है, यानी रियलिटी शोज. टीजर में एक ट्रांसजेंडर किरदार है जो रियलिटी शो का हिस्सा है.