डायरेक्टर हंसल मेहता ने 'स्कैम 1992' और 'स्कैम 2003' के बाद अब इस शो के तीसरे सीजन का अनाउंस कर दिया है. इसका टाइटल रखा गया है 'स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा'. मेहता ने बताया की सुब्रत रॉय की कहानी पर आधारित तीसरे सीजन को वो फिर से खुद डायरेक्ट करने वाले हैं. देखें वीडियो.