फिल्म मेकर महेश भट्ट उनकी लिखी फिल्म 'ब्लडी इश्क' को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में महेश भट्ट ने आजतक से खास बातचीत की. इस दौरान महेश भट्ट ने ये भी बताया कि वो आलिया की बेटी राहा को अपनी कौन सी फिल्म सबसे पहले दिखाना चाहेंगे. भट्ट ने कहा कि 'मैं राहा को जो फिल्म दिखाना चाहता हूं, जब वो 16 साल की हो जाएगी, तो वो है 'दिल है कि मानता नहीं'. 'ये सबसे ज्यादा दिल को छू लेने वाली फिल्मों में से एक है, जिसमें पूजा दुनिया से एकदम जुदा लग रही थीं'.