मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण से पहले एनसीपी अजित गुट में घमासान शुरू हो गया है. ये मतभेद पार्टी के दो सीनियर नेता प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे के बीच कैबिनेट मंत्री के पद को लेकर छिड़ा है. दोनों ही कैबिनेट मंत्री पद की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. दरअसल, एनसीपी के खाते में एक मंत्री पद गया है, जिसे लेकर दोनों में से कोई भी अपनी दावेदारी छोड़ने के लिए तैयार नहीं है.