दिव्या पाहुजा एक खूबसूरत मॉडल थी. वो गुरुग्राम के बलदेव नगर की रहनेवाली थी. वो कभी हरियाणा के कुख्यात बदमाश संदीप गाड़ौली की गर्लफ्रेंड हुआ करती थी. वही संदीप गाड़ोली, जिसका 7 फरवरी 2016 को मुंबई के अंधेरी में मौजूद एक होटल में एनकाउंटर हुआ था. इत्तेफाक से उस वक्त दिव्या भी संदीप के साथ उसी होटल में मौजूद थी. उसका एनकाउंटर हरियाणा पुलिस ने किया था. लेकिन एनकाउंटर के बाद उस मामले की जांच मुंबई पुलिस ने की थी. इस केस में मुंबई पुलिस ने दिव्या को गवाह भी बनाया था. लेकिन इसी के साथ दिव्या पर अपने ही ब्वॉयफ्रेंड यानी संदीप गाड़ोली के खिलाफ हरियाणा पुलिस से मुखबिरी करने का इल्ज़ाम भी लगा था. और शायद वहीं से दिव्या की जिंदगी की उल्टी गिनती शुरू हो गई थी.