रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट्स के मुताबिक, डीमार्ट सीईओ द्वारा खरीदी गई प्रॉपर्टी का पूरा एरिया 9,552 वर्ग फुट हो है. इसमें खास बात यह है कि नेविल नोरोन्हा को 10 कारों की पार्किंग की जगह दी गई है. हालांकि, प्रोजेक्ट के डेवलपर और सीईओ नोरोन्हा ने इस खरीदारी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.