नोएडा में एक NGO House of Stray Animals के सामने पिछले 2 महीने में कम से कम 5 से 6 मालिक अपने पिटबुल को छोड़ गए. समाचार एजेंसी के मुताबिक, NGO के फाउंडर संजय मोहापात्रा ने बताया कि उन्हें देशभर में कम से कम से 200 पिटबुल मालिकों के फोन आ चुके हैं.