अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले एक बार फिर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले की कोशिश की गई. फ्लोरिडा के गोल्फ कोर्स में रविवार को हुई गोलीबारी में हालांकि ट्रंप सुरक्षित रहे, लेकिन इस घटना ने चुनाव लड़ रहे प्रमुख उम्मीदवारों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इससे पहले भी चुनावी उम्मीदवारों पर जानलेवा हमले हो चुके हैं, जिससे उनकी सुरक्षा चिंताओं में इजाफा हुआ है.