उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां बहराइच जिले से पंजाब जा रही डबल डेकर बस दुधवा के जंगलों के बीच अनियंत्रित होकर पलट गई. सूचना मिलते ही दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि बस में करीब 150 यात्री सवार थे, जिनमें से एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए.