डीआरडीओ ने 24 जुलाई 2024 को इंटरसेप्टर मिसाइल AD-1 का परीक्षण किया है. ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज में किए गए इसके दूसरे परीक्षण में पहले पृथ्वी-2 बैलिस्टिक मिसाइल को दुश्मन की टारगेट मिसाइल बनाकर दागा गया, इसके बाद AD-1 इंटरनेट मिसाइल को इस मिसाइल के पीछे छोड़ा गया. भारत के एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल इंटरसेप्टर के सफल परीक्षण का मतलब है कि भारत की इंटरसेप्टर मिसाइल AD-1 किसी भी बैलिस्टिक मिसाइल जिसकी रेंज 5000 किलोमीटर से ज्यादा है, उसे भारत की धरती पर गिरने से पहले ही वायुमंडल के ऊपर ही खत्म कर सकती है.