ओडिशा चर्चा में है. कारण है यहां का बालासोर जिला, यहां के 10 गांवों से 10,581 लोगों को अस्थाई तौर पर हटाया गया है. क्योंकि, DRDO किसी मिसाइल का परीक्षण करने जा रहा है. मिसाइल की टेस्टिंग चांदीपुर के इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज के लॉन्च पैड 3 से होगी.