भारत में आईटी हब कहलाने वाला बेंगलुरु पानी के लिए तरस रहा है. लेकिन, क्यों? दरअसल, बेंगलुरु शहर पानी के लिए कावेरी नदी पर निर्भर है. कावेरी नदी से बेंगलुरु को हर दिन 145 करोड़ लीटर पानी मिलता है. जबकि, बेंगलुरु को हर दिन 168 करोड़ लीटर पानी की जरूरत है.