मध्य प्रदेश के धार जिले से, वैज्ञानिकों को टाइटानोसॉरिड (Titanosaurid) डायनासोर का अंडा मिला है. इस अंडे की खास बात यह है कि इस अंडे में भी एक अंडा है. इस तरह की खोज अब तक नहीं की गई है.