लखनऊ के डालीगंज रेलवे ब्रिज पर ट्रैक पर रील बनवाना डुप्लीकेट सलमान खान यानि आजम अंसारी को महंगा पड़ गया. लखनऊ सिटी आरपीएफ के अधिकारियों ने वीडियो का संज्ञान लिया और रेलवे एक्ट के तहत आजम अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. इससे पहले भी 8 मई को ठाकुरगंज पुलिस ने आजम अंसारी के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया था. बाद में उसे जमानत दे दी गई थी.