Dyson को आप बेहतरीन एयर प्यूरीफायर और दूसरे होम क्लीनिंग प्रोडक्ट्स के लिए जानते होंगे. कंपनी अपने पोर्टफोलियो को दूसरे सेगमेंट में भी एक्सपैंड कर रही है. इस सिलसिले में कंपनी ने अपना नया प्रोडक्ट Dyson Zone नॉयस-कैंसलिंग हेडफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है कि इस हेडफोन में यूजर्स को अनमैच्ड एक्सपीरियंस मिलेगा.