गुरुवार को दो दिवसीय नेपाल दौरे पर पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसी दौरान चीनी अधिकारियों के नेपाल दौरे पर नाराजगी जताई है. नेपाली मीडिया के मुताबिक नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल और प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल के साथ बैठक के दौरान जयशंकर उस समय नाराज हो गए जब उन्हें पता चला कि चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी यून्नान प्रांतीय समिति की स्थायी समिति के उप सचिव शी युगांग नेपाल दौर पर पहुंचे हैं.