चाबी-लकड़ी से कान साफ करना बेहद खतरनाक होता है. आप इन तरीकों से निकालें ईयर वैक्स. बहुत से लोगों को आपने कान खुजलाते हुए देखा होगा. कान की सफाई के लिए लोग किसी भी चीज का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आपको बता दें कि कान कि सफाई करना काफी खतरनाक साबित हो सकता है. कानों में बनने वाला ईयरवैक्स गंदगी नहीं होता बल्कि हमारे कानों को प्रोटेक्ट करता है. तो आइए जानते हैं कि क्या आपको कानों की सफाई करनी चाहिए या नहीं. देखें ये वीडियो.