भारत को भूकंप के हिसाब से पांच जोन में बांटा गया है. पांचवें जोन में देश के कुल भूखंड का 11% हिस्सा है. चौथे में 18% और तीसरे और दूसरे जोन में 30%. सबसे खतरनाक जोन है पांचवां. इसमें जम्मू और कश्मीर का हिस्सा, हिमाचल प्रदेश का पश्चिमी हिस्सा, उत्तराखंड का पूर्वी हिस्सा, गुजरात में कच्छ का रण शामिल हैं.