भारत में भूकंप के 5 जोन हैं, जो बताते हैं कि किस हिस्से में कितना खतरा है? जैसे- पांचवें जोन में देश के कुल भूखंड का 11 फीसदी हिस्सा, चौथे जोन में 18 फीसदी हिस्सा, तीसरे और दूसरे जोन में 30 फीसदी हिस्सा आता है. सबसे ज्यादा खतरा जोन 4 और 5 वाले इलाकों में है. इनमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी शामिल है.