निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा कदम उठाते हुए नौ राज्यों के कई अधिकारियों को उनके पद से हटाने का फैसला किया है. आयोग ने 6 राज्यों में गृह सचिव, दो राज्यों में प्रशासनिक सचिव, पश्चिम बंगाल के डीजीपी और मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त के साथ-साथ दो अन्य अधिकारियों को पद से हटाने का आदेश जारी किया है.