बायजू इंडिया के सीईओ Arjun Mohan के इस्तीफे को Byju's के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, जबकि पहले से ही कंपनी कई संकटों से घिरी हुई है. अर्जुन मोहन ने सात महीने पहले ही बायजू इंडिया की कमान संभाली थी.