शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 34 सालों के बाद भारत में एक पैराडाइम शिफ्ट करने का प्रयास किया गया है. 2020 से 34 साल पहले शिक्षा के बारे में एक नीति थी, 34 साल बाद पीएम मोदी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लाए जिसे संविधान सभा की तर्जी पर बहुत बड़े विमर्श के बाद सभी अनुभव को समाहित करते हुए एक मसौदा प्रस्तूत किया गया है.