एक समय था जब हर घर में सास-बहू वाले सीरियल्स चला करते थे. उन्हीं में से एक सास-बहू वाला पॉपुलर सीरियल था 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी'. इस सीरियल का क्रेज एक जमाने में इतना होता था कि इसकी कहानी की चर्चा हर घर में होती थी. पड़ोसी आपस में तुलसी और मिहिर की बातें करते थे.