निर्वाचन आयोग ने 9 राज्यों की 12 राज्यसभा सीटों पर चुनावी कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है. इनमें असम, बिहार और महाराष्ट्र की दो-दो सीटें शामिल हैं, जबकि हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना और ओडिशा की एक-एक सीट पर चुनाव होगा. चुनाव आयोग ने मामले को लेकर कहा कि 'राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 14 अगस्त को जारी की जाएगी और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है'. 'मतदान तीन सितंबर को संबंधित राज्यों की विधानसभाओं में सुबह नौ बजे से चार बजे तक होगा, उसी शाम पांच बजे से मतगणना होगी और रात तक नतीजे आ जाएंगे'.