कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत दूसरे विपक्षी नेताओं द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाए जाने पर चुनाव आयोग की रिटर्निंग ऑफिसर वंदना सूर्यवंशी ने प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि 'आज जो खबर आई उसको लेकर कुछ लोगों ने ट्वीट किए, ईवीएम को अनलॉक करने के लिए कोई ओटीपी नहीं लगता है'. 'ईवीएम डिवाइस किसी से कनेक्ट नहीं रहता, अखबार द्वारा पूरी तरह से गलत खबर चलाई गई है'.