कोयम्बटूर जिले के पुचियूर में एक निजी भूमि में करंट लगने से एक नर हाथी मृत पाया गया. तस्वीरों में हाथी के शरीर के ऊपर एक बिजली का खंभा पड़ा हुआ दिख रहा है. इस माह में करंट लगने से हाथी की मौत का यह पांचवां मामला है.