केरल के पलक्कड़ जिले में एक मस्जिद समारोह के दौरान हाथी के तांडव से महावत की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। यह घटना गुरुवार रात 11:45 बजे कूट्टनाड इलाके में हुई, जब मस्जिद में वार्षिक 'नरचा' समारोह चल रहा था।