Elon Musk ला रहे Xmail. इसकी जानकारी उन्होंने खुद X पर पोस्ट करके दी है. नाम से पता चलता है कि यह Gmail को टक्कर देगा, जो Google की ईमेल सर्विस है. दरअसल, Elon Musk ने एक X (पुराना नाम Twitter) पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, Xmail आ रहा है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.