क्रिसमस का खुमार अरबपति एलन मस्क पर भी देखने को मिला. मस्क ने इस दिन को सेलिब्रेट करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह सैंटा क्लॉस के रूप में नज़र आ रहे हैं और खुद को उन्होंने 'ओजेम्पिक सैंटा' कहा, जो डायबिटीज के टाइप-2 इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली वज़न घटाने वाली दवा से जुड़ा हुआ है.