Elon Musk ने कहा है कि अब X पर अकाउंट फ्री में नहीं बनाए जा सकेंगे. इसकी टेस्टिंग दो देशों में हो रही है. हर साल 1-2 डॉलर्स देने होंगे तभी लोग X यूज कर पाएंगे. यहां भी दो तरह के ऑप्शन होंगे एक रीड ऑनली और दूसरा नॉर्मल. रीड ऑनली फ्री अकाउंट होगा, जबकि किसी को रिप्लाइ करने वाले अकाउंट के लिए पैसे लगेंगे.