पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. 50 साल के विनोद कांबली को काम की तलाश है और लगातार प्रयास कर रहे हैं. सचिन तेंदुलकर के बेस्ट फ्रेंड कांबली मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से भी काम के लिए गुहार लगा चुके हैं. कांबली बीसीसीआई की 30 हजार रुपये पेंशन के दम पर ही परिवार का गुजारा कर रहे हैं. कांबली की पारिवारिक जिंदगी और क्रिकेट करियर में भी कुछ भी ठीक नहीं रहा है. ऐसे में आइए आपको इस वीडियो में उनकी ज़िंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.