कर्नाटक में लिंगायत समाज के बड़े नेता जगदीश शेट्टार सात महीने बाद घर वापसी करते हुए बीजेपी में शामिल हो गए हैं. दिल्ली में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में शेट्टार ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. जगदीश शेट्टार 10 मई 2023 को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टिकट ना मिलने पर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. जिसक बाद शेट्टार ने कांग्रेस की टिकट पर हुबली धारवाड़ सेंट्रल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था.लेकिन उन्हें बीजेपी के महेश तेंगिनाकाई के सामने हार का सामना करना पड़ा था.