सोशल मीडिया पर संघ प्रमुख मोहन भागवत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर उनके आरक्षण विरोधी होने की बात कही जा रही है. इसमें संघ प्रमुख ये कहते नजर आ रहे हैं कि संघ वाले बाहर से तो बातें अच्छी करेंगे, अंदर जाकर कहेंगे आरक्षण का हमारा विरोध है बाहर हम बोल नहीं सकते. क्या है इस वायरल वीडियो का सच, जानने के लिए देखें फैक्ट चेक.