समाजवादी पार्टी के दो नेताओं नवाब सिंह यादव और मोईद खान पर बलात्कार के आरोप लगने के बाद से पार्टी लगातार सवालों के घेरे में है. इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है, जिसमें वो एक गेट पर चढ़कर दूसरी तरफ कूदते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में पत्रकारों की भीड़ भी देखी जा सकती है. सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि अखिलेश यादव अपनी पार्टी के नेताओं पर लगे रेप के आरोपों पर मीडिया के सवालों से बचने के लिए इस तरह से भाग रहे हैं.